डकैती के 6 आरोपी गिरफ्तार, पुणे में लाखों की लूट कर इंदौर में काट रहे थे फरारी - इंदौर क्राइम ब्रांच ने 6 डकैतों को किया गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने पुणे के एक उपसरपंच के घर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर पुणे पुलिस को सौंप दिया है. इन आरोपियों ने पुणे में उप सरपंच के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से लगातार फरार चल रहे थे. (Indore Crime News) बदमाश 50 तोला सोना, लाखों रुपए नगदी सहित कुल 28 लाख का माल ले उड़े थे तब से पुणे पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. इसी बात की जानकारी जब इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुणे पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पकड़े गए आरोपी इंदौर, रतलाम, महाराष्ट्र के निवासी है. इन आरोपियों से अब पुणे पुलिस आगे की पूछताछ करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST