इंदौर में चाकू की नोक पर शराब के लिए की 2 हजार की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर पुलिस ने वसूली कर रहे युवक को किया गिरफ्तार
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने एक अन्य आरोपी शराब के लिए वसूली करते हुए गिरफ्तार किया. (Indore Crime News) जानकारी के अनुसार बाणगंगा इलाके में बदमाश ने एक व्यक्ति को रोका और शराब पीने के लिए 2000 की मांग की. जब युवक ने बदमाश को रुपए नहीं दिए तो उसके उपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत बाणगंगा पुलिस से की थी. बाणगंगा पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला आदतन अपराधी है और उसने पहले भी इसी तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले एक आरोपी सचिन उर्फ चीना को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST