इंदौर में लूट की झूठी रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे युवक, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - इंदौर लूट की झूठी रिपोर्ट
इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाने पहुंचे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से गाडी छोड़ने पटना के लिए निकला था. गाड़ी मे पेट्रोल अधिक खर्च होने के कारण आरोपियों ने मिलकर गाड़ी, मोबाईल, पर्स नगदी लूट की कहानी रची थी. (indore crime news) शक के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म खुद कबूल लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मुंबई मे स्थित ट्रांसपोर्टर उन्हें गाडी छोड़ने के लिए कम पैसे देता था जिससे ज्यादा मुनाफा नही होता था. ट्रांसपोर्टर से ज्यादा मुनाफा के लालच मे उन्होंने लूट की झूठी कहानी रची. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने झूठी लूट की रिपोर्ट लिखाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST