Indore Night Culture रात में घूमने वाली युवतियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, गृहमंत्री के निर्देश पर टीम गठित - disputes between girls and women in indore
इंदौर। शहर में नाइट कल्चर (Indore night culture) के दौरान महिलाओं और युवतियों के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं, उन विवादों से निपटने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने एक महिला पुलिसकर्मियों की टीम गठित की है जो देर रात तक गश्त करती नजर आएगीं. विवादित स्थानों पर तुरंत पहुंच कर फरियादी को राहत पहुंचाई जा सकेगी. दरअसल लगातार नाइट कल्चर में सोशल मीडिया पर कई विवादित और अभद्र व्यवहार के वीडियो सामने आ रही थे, जिसके कारण शहर की छवि काफी खराब हो रही थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों गृह मंत्री ने तमाम अधिकारियों को 2 सप्ताह का मौका दिया कि नाइट कल्चर के गुण और दोष निकालें और उसके बाद निर्धारित किया जाएगा कि नाइट कल्चर कितना सफल है. इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी संपत उपाध्याय द्वारा महिला विशेष पुलिस टीम तैयार की गई है, जिसमें महिला 2 स्टार के साथ अन्य महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST