Indore Night Culture कार में तेज साउंड बजाने से किया मना, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया बेल्ट से हमला, वीडियो वायरल
इंदौर। जब से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है इंदौर के विजय नगर, लसूडिया, एमआईजी थाना क्षेत्र में विवाद (Dispute between 2 Group in Indore) लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. एमआइजी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पक्षों में जमकर विवाद होता दिख रहा है. एक पक्ष दूसरे पक्ष पर बेल्ट से हमला कर रहा है, विवाद में युवतियां भी शामिल हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, MIG चौराहे पर देर रात एक केफे खुला था और उसी दौरान दो गुट वहां पर पहुंचे, जिसमें युवतियां भी शामिल थीं. 1 गुट के लड़के अपनी कार में लगे साउंड सिस्टम को तेजी से बजाने लगे, तभी दूसरे गुट में के युवकों ने म्यूजिक सिस्टम को थोड़ा धीमे बजाने का आग्रह किया. इसको लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST