अब व्हीलचेयर पर भी टेनिस, इंंदौर में नेशनल चैंपियनशिप में उतरे देशभर के दिव्यांग - Wheelchair tennis started in Indore
इंदौर:मध्यप्रदेश कीआर्थिक राजधानी इंदौर में व्हीलचेयर टेनिस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. बता दें कि देश में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए व्हीलचेयर पर टेनिस की नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हो रही है. यह पहला मौका है जब कर्नाटक, चेन्नई, मुंबई और दिल्ली के दिव्यांग खिलाड़ी व्हीलचेयर पर टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. इंदौर टेनिस एसोसिएशन ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के साथ मिलकर व्हीलचेयर टेनिस की नेशनल चैंपियनशिप आयोजित की है. इसमें महिला व पुरुष वर्ग में करीब 30 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 27 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो भविष्य में एशिया ग्रुप की टीम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. इनाम की राशि सर्वाधिक 1 लाख रुपये बताई जा रही है.