Indore News: ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, 117 मॉडिफाईड साइलेंसर किया जब्त - Madhya Pradesh News
इंदौर।शहर में वाहन दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा आ रही हैं. उसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश देने में जुटी हुई है. वहीं, अवैध तरीके से मॉडिफाईड साइलेंसर और ऊंची आवाज वाले हॉर्न बेचने वालों की दुकानों पर दबिश दी गई. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस की टीम ने छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में अंकित ऑटो डेकोर पर 109 तेज कर्कश ध्वनि मॉडिफाईड साइलेंसर मिले. वहीं, छाबड़ा ऑटो पार्ट्स पर 8 मॉडिफाई साइलेंसर मिले. इस पर कार्रवाई करते हुए यातायात प्रबंधन पुलिस ने 117 मॉडिफाईड साइलेंसरों को जब्त किया है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. साथ में दुकानदारों को इस तरह के सामान को नहीं बेचने को लेकर समझाइश भी दी है. इस मामले पर डीसीपी मनीष अग्रवाल ने कहा कि "काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए 117 मॉडिफाईड साइलेंसर को जब्त किया है. दुकानदारों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है."
TAGGED:
Indore News