Indore News: मोबाइल चोर गिरोह के 2 आरोपी धरे गये, जांच में जुटी पुलिस - मोबाइल चोर गिरोह
इन्दौर। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में इंदौर पुलिस जुटी हुई है. इसी कड़ी में इन्दौर की द्वारिकापुरी और भंवरकुआ थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना सामने आई है. इस मामले में दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुछ मोबाइल भी बरामद किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि द्वारिकापुरी व भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मोबाइल लूट की घटना सामने आई थी. इसी मामले को लेकर दोनों थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में डीसीपी आरके सिंह ने कहा कि "दोनों थानों ने मोबाइल चोर गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कई मोबाइल बरामद किए गये हैं. दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है."