मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लिफ्ट बंद होने से कई रहवासी फंसे

ETV Bharat / videos

Indore News: ओवरवेट होने के कारण अचानक लिफ्ट बंद होने से कई रहवासी फंसे, पुलिस ने सकुशल निकाला बाहर - लिफ्ट बंद होने से कई रहवासी फंसे

By

Published : Apr 10, 2023, 4:43 PM IST

इंदौर।जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में मौजूद एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक से रुक गई. जैसे ही लिफ्ट रुकी उसमें मौजूद रहवासियों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार तुकोगंज थाना क्षेत्र के शिवम रेसिडेंसी में लिफ्ट में वजन ज्यादा होने से तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह अचानक रुक गई और कई रहवासी लिफ्ट में फंस गए. लोगों ने तत्काल डायल हंड्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस में सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि ये लिफ्ट चौथी मंजिल पर अचानक से बंद हो गई. पुलिस ने बताया कि "लिफ्ट में वजन ज्यादा होने से उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण लिफ्ट बंद हो गई थी. फिलहाल इस पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है." बता दें कि इंदौर में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इंदौर के एक हॉस्पिटल में लिफ्ट में फंस चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details