मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डॉ.संतोष देसाई पेश करेंगी दुर्लभ 51 वाद्य यंत्रों पर घुंघरू की जुगलबंदी

ETV Bharat / videos

Indore News: कथक नृत्यांगना डॉ.संतोष देसाई की अनूठी पहल, पेश करेंगी दुर्लभ 51 वाद्य यंत्रों पर घुंघरू की जुगलबंदी - 51 वाद्य यंत्रों पर घुंघरू की जुगलबंदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:51 AM IST

इंदौर।देश की संगीत विरासत से विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे कई दुर्लभ वाद्य यंत्र और संगीत सुरों के साथ अब उन्हें बजाने वाले भी मौजूद नहीं हैं. पहली बार देश के वर्तमान और प्राचीन 51वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति के साथ इंदौर की कथक नृत्यांगना डॉ. संतोष देसाई कथक की अलग-अलग मुद्रा में जुगलबंदी करेंगी. इंदौर में आयोजित होने वाले इस खास कार्यक्रम में कई संगीत प्रेमी और कलाकार शामिल होंगे. 24 सितंबर को स्थानीय शुभ कारज गार्डन में होने वाले इस समारोह में बजाने के लिए पिछले 4 महीने से तरह-तरह के वाद्य यंत्र एकत्र किए गए हैं. इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन की टीम भी मौजूद रहेगी. कथक नृत्यांगना डॉ. संतोष देसाई के मुताबिक यह पहला मौका होगा, जब तरह-तरह के दुर्लभ वाद्य यंत्रों की धुन पर कथक नृत्य करेंगी. दरअसल, डॉ.संतोष देसाई जानी मानी कथक नृत्यांगना हैं, जो कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुति दे चुकी हैं. डॉ. संतोष का उज्जैन घराने के श्रीधर व्यास घराने से संबंध है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details