Indore News: जयस और भीम आर्मी का प्रदर्शन, आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार पर कार्रवाई की मांग
इंदौर। मध्य प्रदेश के सीधी, दतिया और उसके बाद राऊ सहित विभिन्न जिलों में आदिवासी और जनजाति समाज के लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं को लेकर मंगलवार को जयस, जय भीम सेना और भीम आर्मी सहित कई अन्य संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग रखी गई कि आदिवासी समाज के युवाओं के साथ हो रही प्रताड़ना की घटनाओं को लेकर उचित कार्रवाई की जाये. इस के साथ ही पिछले दिनों एमजी रोड थाने पर जयस संगठन से जुड़े लोकेश मुजाल्दे पर आईटी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण को वापस लेने की बात कही गई. इन संगठनों ने कहा, ''मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा". वहीं, पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर का कहना है कि, ''तमाम संगठनों की मांगों का परीक्षण करने के बाद उचित कार्रवाई होगी".