मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

ETV Bharat / videos

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, परीक्षाएं स्थगित - MP News

By

Published : Jun 3, 2023, 1:34 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय कर्मचारी, शिक्षक संघ, पेंशनर्स संघ के आह्वान पर 9 सूत्रिय मांगों को लेकर 15 मई से आंदोलन किया जा रहा है. बीते दिन से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कर्मचारी पूरी तरह काम बंद रखकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल से परीक्षा, मार्कशीट, डिग्री सहित सभी तरह के काम प्रभावित हो गए हैं. इसी कड़ी में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी पूरी तरह काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों के मुताबिक, राज्य सरकार के साथ कई बार चर्चा हुई लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला, इसलिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते 10 जून तक होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय अधिकारियों के अनुसार, आगामी दिनों में हड़ताल समाप्त नहीं होती तो 10 जून के बाद होने वाले पेपरों को भी स्थगित किया जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details