मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी ने महिला कांग्रेस पर कार्रवाई करने को लेकर दिया ज्ञापन

ETV Bharat / videos

Indore News: कैलाश विजयवर्गीय के शूर्पणखा वाले बयान पर कांग्रेस की महिला नेताओं ने जलाया था पुतला, BJP ने दिया पुलिस कार्रवाई का ज्ञापन - कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Apr 10, 2023, 6:36 PM IST

इन्दौर।महिला कांग्रेस की ओर से कैलाश विजयवर्गीय का बिना अनुमति राजबाड़ा पर पुतला जलाया गया था. इस दौरान उनपर अभद्र टिप्पणी करने के साथ जिंदा जलने की बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सराफा थाने पहुंचकर महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष और अन्य महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया है. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं से संबंधित शूर्पणखा वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है. उसी बयान के विरोध में महिला कांग्रेस ने दो दिन पहले राजबाड़ा पर कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया था और उन पर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं, कांग्रेस नेत्री ने कहा था कि "ये तो कैलाश विजकयवर्गीय का पुतला जलाया है, ऐसी टिप्पणी करने वाले को जिंदा जला देना चाहिए." इस पूरे मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता दिनेश पांडे सराफा थाने पहुंचे और ज्ञापन देकर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला व अन्य कांग्रेस नेत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने ज्ञापन लेकर मामले की जांच शुरू कर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details