Indore ABVP Protest: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ABVP का प्रदर्शन, मांगों को लेकर नालंदा परिसर का किया घेराव - MP News
इंदौर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जंगी प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर का घेराव किया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता छात्रों को होने वाली समस्या, अनियमितता प्राध्यापकों की नियुक्ति, विवि परिसर में नशाखोरी, पेपर आउट सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएवीवी में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. विवि में 6 थानों का बल, क्यूआरएफ की टुकड़ी, दंगा रोधक व वॉटर कैनन वाहन भी तैनात किए गए थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग की तोड़फोड़, धक्का-मुक्की न करते हुए शांति से प्रदर्शन करने के निर्देश दे रहे थे. इस प्रदर्शन के दौरान यातायात बाधित रहा.