मध्य प्रदेश

madhya pradesh

केंद्रीय जेल से 21 कैदी रिहा

ETV Bharat / videos

Indore News: बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय जेल से 21 कैदी रिहा, पहली बार जारी हुआ ऐसा फरमान - 21 कैदी रिहा

By

Published : Apr 14, 2023, 3:47 PM IST

इंदौर। 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर इंदौर की केंद्रीय जेल में बंद 21 कैदियों को रिहा किया गया है, जिसमें से 20 पुरुष और एक महिला कैदी शामिल है. बता दें पहली बार इंदौर में इस तरह का फरमान जारी किया गया है. वहीं जिन कैदियों को केंद्रीय जेल से रिहा किया गया है उन सभी कैदियों पर हत्या सहित गंभीर तरह के मामले दर्ज थे, लेकिन उनके आचरण को देखते हुए केंद्रीय जेल प्रबंधक ने प्रदेश सरकार को उनके आचरण से संबंधित एक फाइल भेजी थी और उसी के बाद यह निर्णय लिया कि उन्हें 14 अप्रैल को रिहा किया जाए. सेंट्रल जेल के उप अधीक्षक एस के खरे ने कहा कि '' बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर केंद्रीय जेल में बंद 21 कैदियों को रिहा किया गया है. उप अधीक्षक ने बताया कि ''कैदियों ने केंद्रीय जेल के अंदर अलग-अलग तरह का काम भी किया और इसके एवज में सभी कैदियों को तकरीबन 5 लाख से अधिक की राशि भी मेहनत करने के एवज में सौंपी गई है.'' 

ABOUT THE AUTHOR

...view details