मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर निगम कर्मचारियों ने दो दुकानदारों को पीटा

ETV Bharat / videos

इंदौर में निगमकर्मियों की गुंडागर्दी, 2 दुकानदारों को मामूली बात पर जमकर पिटा, VIDEO VIRAL - इंदौर 2 दुकानदारों को मामूली बात पर जमकर पिटा

By

Published : Jun 12, 2023, 1:06 PM IST

इंदौर।जिले से लगातार मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला दो क्षेत्र से सामने आया है. पहली घटना इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के पटेल ब्रिज पर घटी, जहां 2 दुकानदारों को निगम कर्मचारियों ने खूब पीटा. नगर निगम के कर्मचारियों की बेरहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने अपनी दुकान में मौजूद कुछ सामान सड़क पर फेंक दिया था. इसी दौरान निगम के सफाई कर्मचारी वहां से गुजरे और उन्होंने दुकानदारों को टोका. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर बात मारपीट तक आ गई. अन्य निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर दोनों दुकानदार की जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके पर लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे और इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. इस मामले में छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी सुनील मोदी का कहना है कि "वीडियो के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है." वहीं दूसरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो समुदाय के युवकों में जमकर विवाद हुआ. झाड़ू वाली गली पर राहुल सोनी अपने दोस्त रितिक और अन्य के साथ ज्यूस पीने के लिए दुकान पर खड़ा हुआ था, तभी वहां पर अज्ञात बदमाश आए और उनके साथ विवाद करते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही दूसरे पक्ष के लोगों ने भी केस दर्ज करवाया है. 

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details