बंदर की मौत पर मदद के लिए आगे आया दूसरा मंकी, VIDEO VIRAL होने के बाद बजरंग दल वालों से विधि विधान से किया अंतिम संस्कार - इंदौर में बंदर का अंतिम संस्कार बजरंग दल ने किया
इंदौर।आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई, बंदर को जमीन पर गिरता देख एक अन्य बंदर मौके पर पहुंचा और मृत बंदर को उठाने की कोशिश करने लगा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल बीते दिनों जंगल से भटके 2 बंदर इस क्षेत्र में घुस आए थे, इसी दौरान एक बंदर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसके बाद 60 से 70 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद एक अन्य मंकी, मृतक बंदर के पास पहुंचा और उसे उठाने का प्रयास करने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल की टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक बंदर का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया.