Indore Mobile loot मोबाइल लूटने की फिराक में घूम रहा था बदमाश, तभी आ गई पुलिस - indore crime news
इंदौर। राह चलते युवक से मोबाइल लूट (Indore Mobile Loot) की वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश को कनाड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया बदमाश फिर से लूट की वारदात करने की फिराक में घूम रहा था, इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया, आरोपी से लूट का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. दरसअल कनाड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक के साथ मोबाइल लूट की वारदात सामने आई थी, जिसके शिकायत के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी लूट की नियत से घूम रहा है, जिसको पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया. आरोपी साहिल उर्फ बच्चा पलासिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह नशे का भी आदी है, उसके खिलाफ कई थानों में मोबाइल लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST