Indore Theft ATM: चोरी की नीयत से एटीएम में घुसे बदमाश, जमकर की तोड़फोड़, पुलिस को देख खाली हाथ भागे - इंदौर में एटीएम में चोरी का प्रयास
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 11, 2023, 7:30 AM IST
इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद एटीएम से बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया. गनीमत रही की मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस को देखकर बदमाश फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में फिर एक एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया. सिरपुर क्षेत्र के सरकारी स्कूल में लगे एटीएम में चोरी करने की नीयत से बदमाश एटीएम में घुसे और तोड़फोड़ कर एटीएम को नुकसान पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश वहां से भाग निकले. घटना में प्रयुक्त कुछ लोहे के औजार वहीं छोड़कर भागे हैं. पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि ''एटीएम में चोरी के प्रयास की सूचना मिली थी. 2 बदमाशों के होने की पुष्टि हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों कों तलाश कर रही है.''