Lokayukt Raid Barvani: पाटी जनपद CEO व क्लर्क 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिटायर्ड BEO से GPF के बदले मांगे रुपये - BEO से मांगे रुपये
बड़वानी।जिले के पाटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) व जनपद के बाबू को कलेक्टर कार्यालय की कैंटीन में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. इन पर 15 हजार रिश्वत लेने का आरोप है. जनपद पंचायत के सीईओ रवि मुवेल और क्लर्क संतोष चंदेल को लाकायुक्त ने दबोचा है. पाटी जनपद पंचायत कार्यालय के विकास खंड अधिकारी (BEO) के रूप में सेवानिवृत्त हुए अफसर खान ने शिकायत की थी कि उनका फाइनल जीपीएफ आहरित करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि मुवैल द्वारा ₹30 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है. सीईओ ने रिश्वत की राशि संतोष चंदेल को देने को कहा था. जिसकी एक क़िस्त बड़वानी कलेक्टर कार्यालय के कैंटीन में ₹15 हजार लेते ट्रैप किया गया, इसके बाद बाबू चंदेल ने उक्त राशि सीईओ रवि मुवैल को दे दी. इस राशि को देते हुए जनपद सीईओ रवि मुवैल को भी लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया. दोनों के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा 120 बी आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई.