Indore Law Collage विवादित किताब की लेखिका पुणे से गिरफ्तार, पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ा, गंभीर बीमार हैं
इंदौर। लॉ कॉलेज में विवादों में आई किताब की लेखिका फरहत खान को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया. लेखिका गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसके कारण पूछताछ के बाद लेखिका को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. किताब में छपे विवादित कंटेंट को लेकर पुलिस ने किताब की लेखिका ,डिस्ट्रीब्यूटर सहित प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. (Indore Law Collage Controversy) प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी लेखिका को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम महाराष्ट्र भी भेजी थी. पुलिस को फरहत की लास्ट लोकेशन जब मालेगांव में मिली तो पुलिस मालेगांव के एक हॉस्पिटल में पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी महिला लेखिका वहां से फरार हो गई थी. आरोपी (WRITER FARHAT KHAN) फरहत खान किडनी की गंभीर समस्या से पीड़ित हैं जिसके कारण वह पुणे के एक हॉस्पिटल में डायलिसिस करवा रही थी. जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद नोटिस देकर फिलहाल छोड़ दिया है. दूसरी तरफ फरार चल रहे हैं डिस्ट्रीब्यूटर, प्राचार्य और उप प्राचार्य को जल्द गिरफ्तार जाने की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST