Indore Law Collage किताब विवाद, जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, प्राचार्य और प्रोफेसर तत्काल प्रभाव से निलंबिंत
इंदौर। शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में बीते दिनों सामने आए आपत्तिजनक सामग्री से भरी किताब को पढ़ाए जाने और लव जिहाद के मामले की जांच को लेकर बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के बाद राज्य शासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्राचार्य इनामुर रहमान और प्रोफेसर मिर्जा मौजिज बेग को सस्पेंड कर दिया है. उच्च स्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी कर दिया है. (Indore Law Collage) वहीं कॉलेज में पदस्थ तीन अतिथि विद्वानों पर भी कार्रवाई की गई है. इससे पहले विवादों में आई किताब की लेखिका फरहत खान को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया था. लेखिका गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसके कारण पूछताछ के बाद लेखिका को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. बीते दिनों ABVP ने आरोप लगाए थे कि महाविद्यालय परिसर में छात्रों को सांप्रदायिक आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाई जा रही है. इसके साथ अन्य मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद मामले में राज्य शासन द्वारा सात सदस्यीय समिति तैयार की थी. समिति ने महाविद्यालय पहुंचकर प्राध्यापक और छात्रों के बयान लिए थे. कॉलेज में एक और विवादित पुस्तक को पढ़ाए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है जिसमें हिंदू देवी, देवताओं और हिंदू समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST