Indore: देर रात हूटर बजाती तेज रफ्तार कार को रोका, तो इस हाल में मिला कपल - Indore Car seized in Khajrana police
इंदौर। आधी रात को एक युवक कई लड़कियों के साथ कार में हूटर बजाते हुए घूम रहा था. खाली सड़क पर फुल स्पीड में लहराती हुई कार को देख पुलिस ने कार का पीछा कर रोका. जब ड्राइवर को नीचे उतारा तो वह शराब के नशे में धुत था. कार पर बीजेपी का झंडा भी लगा था. ड्राइवर ने जैसे ही थाना प्रभारी को देखा तो वह हाथ जोड़ते हुए माफी मांगने लगा. कार सवार युवतियां जमकर हुड़दंग कर रही थी. फिलहाल मामले में खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने कार को जब्त कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST