मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर लाडली बहना योजना शगुन 1 रुपया आया

ETV Bharat / videos

लाडली बहनों के खातों में शगुन का आया 1 रुपया, इंदौर में कार्ड वितरण शुरू - इंदौर लाडली बहना योजना शगुन 1 रुपया आया

By

Published : Jun 5, 2023, 3:58 PM IST

इंदौर।2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार की गेम चेंजर कही जाने वाली लाडली बहना योजना को अमल में लाने की शुरुआत हो गई है. इंदौर में योजना के फार्म स्वीकृत होने के बाद शगुन का 1 रुपया खाते में आने के साथ ही कार्ड वितरण शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि नवंबर माह में होने जा रहे चुनावों के लिहाज से यह योजना शिवराज सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. दरअसल, लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार 10 जून को प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख 6 हजार 145 बहनों के खाते में एक 1 हजार रुपए जमा कराने जा रही है. इसके लिए जबलपुर में 10 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. हालांकि, सरकार ने एक क्लिक में यह राशि लाडली बहना के खातों में जमा कराने की तस्दीक के बतौर 1-1 रुपए जमा कराया है जो उनके खातों में पहुंच चुका है. इंदौर नगर निगम मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं जन कार्य विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौर बताते हैं कि "करीब 20 हजार करोड़ की इस योजना के फॉर्म डेढ़ महीने पहले भरे गए थे, जिसमें अब शगुन का 1 रुपए भी डाल दिया गया है. कार्ड पाकर महिलाएं खासी खुश हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details