मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जानिए कहां हुआ बछड़े का तुलादान, 21 किलो लड्डुओं से तौला गया बछड़ा

By

Published : Apr 21, 2023, 10:00 PM IST

इंंदौर में बछड़े का तुलादान

इंदौर।मंदिरों में मन्नत पूरी होने पर बच्चों को लड्डुओं से तौलने की मान्यता तो सुनी ही होगी, लेकिन इंदौर में पहली बार खजराना गणेश मंदिर में एक भक्त ने गाय के बछड़े का तुला दान किया है. पहली बार खजराना मंदिर में हुए इस अनूठे तुलादान के दौरान बछड़े को 21 किलो शुद्ध देसी घी के लड्डू तौला गया. इस दौरान बछड़े की खुशहाली और कुशलता की कामना की गई. खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक इंदौर का यह परिवार अपने तुलादान को सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं था. पशुओं का मंदिर प्रांगण में प्रवेश वर्जित होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया था. इसके बाद संबंधित परिवार के अनुरोध पर बछड़ा देखने खुद मंदिर के पुजारी पहुंचे. इसके बाद बछड़े को परिवार की गोद में पाकर पुजारियों ने मंदिर प्रांगण में बछड़े के तुला दान की अनुमति दे दी. इसके बाद मंदिर में बाकायदा तुला स्थापित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details