मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर चिड़ियाघर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम

ETV Bharat / videos

कमला नेहरू जू में आए नए मेहमान, गुजरात के जामनगर से लाए गए दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणी

By

Published : May 11, 2023, 5:08 PM IST

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगातार नए-नए जानवरों को लाया जा रहा है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुरुवार को वन्य जीवों की तीसरी खेप प्राणी संग्रहालय पहुंची. रेयर एग्जॉटिक प्रजाति के रेप्टाइल और बर्ड्स लाए गए. बता दें कि ये करीब 12 प्रजाति के 45 वन्य जीव गुजरात के जामनगर चिड़ियाघर से लाए गए हैं. इसमें इस बार कॉटन टॉप टामारिन मंकी, बॉल पायथन आउल, फिंच राइनो इगुआना, कॉमन मार्मोसेट मंकी सहित अन्य जीव लाए गए. यह वन्य प्राणी मुख्य तौर पर साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया आदि देशों में पाए जाते हैं. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अब तक करीब 60 प्रजाति के 150 से अधिक प्रजाति के वन्य जीव बर्ड्स रेप्टाइल्स लाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details