Indore Women Crime: अननेचुरल सेक्स के लिए पत्नी को प्रताड़ित करता था पति, मदद के लिए कानून की चौखट पर पहुंची पीड़िता - एमपी हिंदी न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 8, 2023, 8:25 AM IST
इंदौर।चंदन नगर पुलिस ने एक पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम देता था, जिसके कारण वह काफी परेशान थी. तंग आकर उसने थाने में शिकायत की. जानकारी के अनुसार, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति लगातार उसके साथ मारपीट और आप्रकृतिक कृत्य भी करता है. शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उसके साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दी. जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी है.'' परेशान होकर महिला ने पुलिस की शरण ली और अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना चंदन नगर के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि ''महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.''