Indore Harassment Case बच्ची की फीस मांगने पर महिला को किया प्रताड़ित, पुलिस ने किया केस दर्ज - indore latest news
इंदौर। शहर की रहने वाली एक महिला ने गुजरात के रहने वाले पति सास ससुर के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है, पति और सास-ससुर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे और बेटी की स्कूल फीस भी नहीं भर रहे थे, जिससे परेशान होकर महिला थाने पहुंची. मामला इंदौर के महिला थाने का है, कुछ वर्ष पूर्व महिला की शादी गुजरात में हुई थी, कुछ दिन तक तो ठीक चलता रहा लेकिन एक बेटी होने के बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे, तंग आकर महिला अपने मायके इंदौर आ गई. जहां मंगलवार को उसने महिला थाने पहुंचकर पति और सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग भी कराई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. महिला इतनी प्रताड़ित हो चुकी है कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST