महंगे शौक और गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए छात्र बने बाइक चोर, GRP पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा - इंदौर में 3 बाइक चोर गिरफ्तार
इंदौर। जीआरपी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई चार बाइकें भी जब्त कर ली है. तीनों आरोपी छात्र हैं, लेकिन अपने महंगे शोक और गर्लफ्रेंड को घुमाने फिरने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे थे.जानकारी के अनुसार, इंदौर की जीआरपी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की तीन युवक प्लेटफार्म नंबर 4 पर चोरी की गाड़िया बेचने की फिराक में खड़े थे. पुलिस ने टीम बनाकर जैसे ही मौके पर घेराबंदी की तो पुलिस को देख आरोपियों ने दौड़ लगा दी. लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की. आरोपियों की पहचान हरिओम, दीपक और सिराज के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई क्षेत्रों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और उन्हें सस्ते दामों पर दूसरी जगह पर बेच चुके हैं.