Indore Fraud Case फर्जी डॉक्युमेंट बनाकर बहन की संपत्ति बेची, 3 साल बाद आरोपी गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 साल पुराने मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बहन की संपत्ति बेचने वाले भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 2019 में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. प्रॉपर्टी ब्रोकर राजकुमार ने अपनी बहन कल्पना कल्याणे के बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी पूर्वक एग्रीमेंट कर बेच दिया था. जब मुंबई में रहने वाली फरियादी बहन को इसकी जानकारी लगी तो उसने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस न्यायालय में पेश कर आरोपी का रिमांड मांगेगी, ताकि और भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आरोपी से जब्त किए जा सकें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST