मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

इंदौर के होटल में लगी आग, दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू - indore fire news

By

Published : Oct 24, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

उज्जैन। दीपावली त्योहार को देखते हुए विभिन्न जगहों पर जमकर आतिशबाजी हो रही है. जिसके कारण कई जगह पर आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में देर रात इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में आगजनी की घटना सामने आई, लेकिन मौके पर पहुंचकर दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाया. इंदौर के विजय नगर के इंफिनिटी होटल में बीती रात को शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी हो गई, हालांकि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में इंफिनिटी होटल के किचन में अचानक से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके बाद किचन के अन्य सामान में आग लग गई. देखते ही देखते ऊपरी मंजिल में स्थित किचन धुएं के गुब्बारे में बदल गया. सूचना के आधार पर विजयनगर थाना प्रभारी एसीपी सहित दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आगजनी की घटना को तुरंत काबू पाया. पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी तरह की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. fire in hotel in indore, indore hotel caught fire due to short circuit, indore fire news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details