Indore Fire:एयरपोर्ट के सामने रेस्टोरेंट में भीषण आग,शॉर्ट सर्किट की आशंका - शॉर्ट सर्किट की आशंका
इंदौर।शहर में भीषण गर्मी के दौरान आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट के सामने बने रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना के वक्त रेस्टोरेंट में कोई भी नहीं था. बता दें कि बिजली कंपनी द्वारा लगातार बिजली कटौती की जा रही है और उसी के कारण बिजली आने पर शॉर्ट सर्किट जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है. यहां भी शॉर्ट सर्किट की आशंका है. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. दमकल विभाग के 2 से 3 पानी के टैंकरों को लगाया गया. बता दें कि इससे पहले भी इंदौर में आग लगने की घटनाएं हुई हैं. कुछ दिन पहले शहर के बीच में स्थित एक होटल में आग लग गई थी. लोगों को बड़ी मुश्किल से वहां से निकाला गया था.