इंदौर में धू-धूकर जली फैक्ट्री, लाखों का माल जलकर खाक, वीडियो वायरल - एमपी हिंदी न्यूज
इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र के रंगवासा में एक फैक्ट्री में बुधवार देर रात आगजनी की घटना सामने आई है. सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, रंगवासा में आईशर पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. आगजनी में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, क्षेत्रीय रहवासियों का आरोप है कि रहवासी इलाकों में यह फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं.