Indore Fire News: शॉर्ट सर्किट से कलर गोडाउन में लगी आग, दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद पाया काबू - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
इंदौर।छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मौजूद गोडाउन में अचानक आग लग गई. आगजनी की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन चौराहे पर स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर कलर पेंट का गोडाउन बना हुआ है. गोडाउन में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते बिल्डिंग में मौजूद कई अन्य गोडाउन को भी अपने चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 7 से 8 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया. इस पूरे ही घटनाक्रम में प्रारंभिक तौर पर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, जिस जगह पर आगजनी की घटना हुई, उस जगह रहवासी भी रहते हैं, जिसके कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था.