मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर की सफाईकर्मी महिला का वीडियो वायरल

ETV Bharat / videos

Indore Viral Video: 'मैं निकला झाड़ू लेके...' महिला सफाई कर्मी ने 'गदर' के गाने का किया 'पोस्टमार्टम', देखें वीडियो - मैं निकला झाड़ू लेके गाना वायरल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 8:48 PM IST

इंदौर। जिस तरह इंदौर स्वच्छता में लगातार नंबर वन आ रहा है, उसका जज्बा अब स्वच्छता कर्मियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल फिल्म गदर-2 के गाने, ''मैं निकला गड्डी लेके'' गाने को अपने स्टाइल में गाने के कारण इंदौर की एक बुजुर्ग सफाईकर्मी चर्चा में है. इस गाने को सुनकर महिला ने डांस किया था जो अब वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि न तो महिला पढ़ी लिखी है न ही उसने गदर-2 फिल्म देखी है. सफाई करने वाली सरला नामक महिला ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर ये वीडियो बनाया था, जिसमें वह गदर-2 के गाने पर अपनी झाडू लेकर झूमती नजर आ रही हैं. सफाई कर्मी सरला ने बताया ''मैं दूसरी क्लास तक ही पढ़ी हूं लेकिन मुझे गाने का बहुत शौक है. मेरे परिवार वाले भी गाना गाने में मेरा साथ देते हैं.'' सरला का कहना था कि ''मेरे घर मैं अकेले कमाने वाली हूं. सरकार को हमारे लिए कुछ करना चाहिए.'' महिला के भाई ने बताया कि ''मैं काफी सालों से ढोलक बजाता हूं व मेरी बहन गाना गाती है. हम लोग सफाई के साथ-साथ गाने बजाने का भी काम करते हैं.'' फिलहाल स्वच्छता कर्मी महिला का यह वीडियो अन्य सफाई कर्मियों के लिए भी एक उत्साह और मोटिवेशन का साधन बन गया है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details