इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी में किसानों का हंगामा, गेहूं की खरीदी का मामला - इंदौर किसानों ने दी अधिकारियों को दी चेतावनी
इंदौर।शहर की लक्ष्मीबाई मंडी में किसानों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ किसान अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते नजर आए. किसानों का कहना है कि, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मंडी में गेहूं की खरीदी नहीं हो रही है. अधिकारियों द्वारा किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि यदि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी नहीं हुई, तो संपत्ति कुर्क हो जाएगी, क्योंकि सोसाइटी से लिया गया कर्ज 1 अप्रैल को भरना है. हालांकि, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी, लेकिन किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारी किसानों को परेशान करेंगे, तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.