इंदौर में नकली सिगरेट कारोबार का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी समेत 3 लाख का सिगरेट बरामद किया - इंदौर नकली सिगरेट का कारोबार
इंदौर। जिले में क्राइम ब्रांच और हीरा नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त करवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट जब्त की है. हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य नगर में क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनी की नकली सिगरेट बरामद की है. इसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं मौके से पुलिस ने हेमंत नरवरिया नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बता दें कि आरोपी उस नकली सिगरेट को ब्रांड सिगरेट बताकर बाजार में बेच रहा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ कर कई जानकारियां जुटा रही है. किन-किन जगहों से इन नकली सिगरेट को आरोपी लाता था, इसके बारे में भी पूछताछ पुलिस कर रही है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बारे में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.