Indore Dutt Jayanti भय्यू जी महाराज के आश्रम पर मनी दत्त जयंती, बेटी कुहू को लेकर पत्नी आयुषी ने कही बड़ी बात - Indore Dutt Jayanti
इंदौर। राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज द्वारा इंदौर के सूर्योदय आश्रम पर दत्त जयंती के उपलक्ष पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जाते थे, लेकिन उसके गुजर जाने के बाद भी आश्रम में अभी भी यथावत दत्त जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ लोग पहुंच रहे हैं. वहीं जिस तरह से पिछले दिनों भय्यू जी महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी और उनकी बेटी कुहू के बीच पारिवारिक विवाद की बातें सामने आती थीं, उसको लेकर डॉक्टर आयुषी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ''हमारे बीच सब कुछ सामान्य हो गया है. सूर्योदय आश्रम के पूरे कामकाज एक ट्रस्ट के द्वारा संचालित किए जाते हैं". जब उनसे पूछा गया कि क्या कुहू को भी इस ट्रस्ट में शामिल कर लिया गया है तो इस पर उन्होंने कहा कि ''यह ट्रस्ट का काम है कि किसको शामिल करना किसको नहीं. यह धार्मिक कार्यक्रम है और धार्मिक बातों पर ही बात करनी चाहिए''. पिछले दिनों भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक आरोपी पायल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली उसको लेकर आयुषी से पूछा गया तो उनका कहना था कि पूरा मामला कोर्ट के सामने विचाराधीन है और अभी उस पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST