इंदौर डांसिंग कॉप रंजीत की पहल, पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों को होटल में कराया भोजन - Indore Dancing Cop
इंदौर के बहुचर्चित ट्राफिक पुलिस हेड कांस्टेबल रंजीत अपने डांस स्टेप के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने इंदौर की गरीब बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों को एक होटल में ले गए और उनको खाना खिलाया है. बताया जा रहा है कि, रंजीत को छोटे बच्चों से बहुत प्यार है. वो हमेशा गिफ्ट और उनकी फरमाइश पूरी करते हैं. रंजीत का कहना है कि, इसके लिए उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मियों से सहयोग लेते हैं और छोटे बच्चों के सपनों को पूरा करते हैं. होटल में खुद रंजीत अपने हाथों से बच्चों को पिज्जा, बर्गर सहित अन्य चीजें उन्हें खिलाई. इसके कारण बच्चे डांसिंग कॉप रंजीत के फैन हो गए.