इंदौर में डिस्पोजल गिलास नहीं देने पर भड़के कुछ युवक, दुकानदार की कर दी पिटाई - इंदौर क्राइम न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 8, 2024, 3:37 PM IST
इंदौर। जिले भंवरकुआ थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां डिस्पोजल मांगने को लेकर कुछ युवक भड़क गए. भवरकुआ थाना क्षेत्र में चाय नाम की एक दुकान रात को 1:30 बजे तक खुली थी. इसी दौरान वहां पर कुछ लोग आए और उन्होंने दुकान संचालक से डिस्पोजल गिलास की मांग की. जब दुकान संचालक ने डिस्पोजल गिलास नहीं होने की बात कही कि वह भड़क गए. दुकान संचालक से मारपीट पर उतारू हो गए. दो युवकों ने इस दौरान दुकान में ही रखे जग से मारपीट शुरू कर दी. साथ ही धमकी भी दी की हम हार्डिया के लोग हैं, यदि दुकान चलाना है तो हम लोगों से मिलकर चलना होगा. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल कर रही है. बता दें इंदौर में नाइट कल्चर के दौरान इस तरह के मारपीट की घटना पहले भी कई बार सामने आ चुकी है.