Indore crime news: महिला को आर्मी के जवान की पिस्टल से लगी गोली, एमवाय अस्पताल में भर्ती - इंदौर में गोली लगने से महिला घायल
इंदौर।एक महिलाआर्मी के जवान की पिस्टल से चली गोली से घायल हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला अपने बेटे और मुंह बोले भाई (आर्मी में जवान) के साथ एक ही बाइक पर बैठकर पीथमपुर से बड़वाह जा रही थी. इसी दौरान महिला को अचानक गोली लगी और खून बहने लगा. इसके बाद गंभीर घायल अवस्था में महिला को उसका बेटा और आर्मी में पदस्थ मुह बोला भाई ने इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि आर्मी में पदस्थ एक जवान की पिस्टल से गोली महिला को लगी है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.