Indore: ज्वेलरी दुकान से सोने की चूड़ियां पारकर फरार हुई महिला, CCTV में कैद VIDEO - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। शहर के बड़ा सराफा में सोने की चूड़ी देखने के बहाने ज्वेलर्स की दुकान में आई शातिर महिला सोने की चूड़ी लेकर फरार हो गई. दुकानदार ने मामले की शिकायत सराफा थाने में दर्ज कराई है. (Indore Crime News) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई है. फरियादी नीलेश पोरवाल ने बताया कि सोने की चूड़ी देखने के लिए एक महिला दुकान में आई थी और फिर जब उसे चूड़ियां दिखाई गईं तो वह चूड़ी पहनने के बाद अपने हाथों पर स्वेटर लिया और उसके बाद दुकान के बाहर चली गई. चूड़ियों की गिनती में पता चला कि चार चूड़ियां गायब है. जिसके बाद सीसीटीवी में देखने पर महिला की हरकत साफ नजर आई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST