मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चोरी करने घुसे दो चोर में से एक को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ा

ETV Bharat / videos

Indore Crime News: कांग्रेस पार्षद के घर चोरी करने घुसे दो चोर में से एक को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ा, पुलिस को सौंपा - एक चोर को परिजनों ने पकड़ा

By

Published : Jul 31, 2023, 12:26 PM IST

इंदौर।शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के घर में दो चोर घुस गए. इसी दौरान एक चोर को परिवार ने रंगे हाथों पकड़ लिया. दूसरा चोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है. चोरों ने पार्षद के घर से सामान चुराया. साथ ही तोड़फोड़ भी की. इसी दौरान घर के अलग-अलग कमरों में सो रहे परिजनों की नींद खुल गई. परिजनों ने मौके पर ही एक चोर को पकड़ लिया. इस चोर ने बताया कि उसके साथ में सोनू नामक युवक भी था. दोनों चोरी करने के लिए घर में घुसे थे. मौका देखकर उसका साथी फरार हो गया. उसने बताया कि विजय नगर सहित अन्य क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. सदर बाजार थाना प्रभारी मंजू यादव का कहना है कि चोरी के आरोपी से पूछताछ की जा रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details