Indore Crime News सूने घर में घुसे बदमाश, नकदी और सोने के जेवरात पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। शहर में एक बार फिर बदमाशों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाया. बदमाश वहां से लाखों रुपये की सोने की ज्वेलरी और 5 लाख रुपए ले उड़े. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाना क्षेत्र के स्किम नंबर 54 में रहने वाले व्यापारी प्रदीप सब्बरवाल अपने बेटे की शादी की पत्रिका बांटने के लिए शाम 5 बजे घर से निकले थे. घात लगाकर बैठे बदमाश मौका पाकर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे 5 लाख रुपए और 10 तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. चोरों ने मोबाइल फोन और चांदी के जेवरात को हाथ तक नहीं लगाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST