युवक को प्यार करना पड़ा भारी, लड़की के परिजन ने दी तालिबानी सजा - indore latest news
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एकप्रेमी को प्रेम करना महंगा पड़ गया. मामला खजराना थाना क्षेत्र का है. यहां लड़की के पिता ने युवक को बुलाकर तालिबानी सजा दे दी. उसे रस्सी से बांधकर बेहरमी से पीटा. युवक का कहना है कि, युवती के परिजन रामचंद्र शिंदे, नरेंद्र शिंदे, राहुल उर्फ ऋषि, तनवीर खान और साहिल ने उसे देवास नाके पर बुलाया. मौके पर पहुंचने के बाद उसे बाइक पर बैठाया और एक गार्डन के पीछे ले गए. यहां उसकी जमकर पिटाई हुई. युवती के परिजन जान से मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह भाग निकला और मामले की शिकायत थाने पर कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. खजराना थाना इंस्पेक्टर और मामले के जांच अधिकारी प्रवेश सिंह ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.