Indore viral video: भीड़ का इंसाफ! चोरी के मामले में दो युवकों को पकड़ा, पेड़ से बांधकर पीटा और काट दिए बाल, वीडियो वायरल - Tied and cut hair of youths in Indore
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो युवकों को पेड़ से बांधकर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की. मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सिलीकान सिटी में दो युवकों को कुछ लोगों ने चोरी के मामले में पकड़ा और उसके बाद पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दोनों युवकों के बाल काटते हुए भी नजर आ रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने लेकर आई. वहीं, डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वीडियो में जिस तरह से ठेकेदार व रहवासी दोनों युवकों के साथ मारपीट कर रहे हैं, यह काफी गंभीर है. तथा इस पूरे ही मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की गई है.''