Indore Crime News ब्राउन शुगर ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहा था तस्कर, तभी आ गई पुलिस - इंदौर पुलिस की कार्रवाई
इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आता था और उसे शहर में सप्लाई करता था. जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा पुलिस ने एक बिजली कर्मी शरीफ को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है आरोपी नशा लेकर महू नाके पर खड़ा था, वह किसी का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस को इस बात की जानकारी लगी और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मंदसौर के तस्कर से वह मादक पदार्थ लेकर आता था, लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में जानकारी निकाली तो यह बात झूठी निकली. आरोपी राजस्थान से ब्राउन शुगर सहित अलग तरह का नशा लाकर सप्लाय कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से 7 ग्राम ब्राउन शुगर के पाउडर को भी जब्त किया है जिसकी कीमत हजारों रुपए में आंकी जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST