मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में व्यापारी से लूट का प्रयास

ETV Bharat / videos

इंदौर में व्यापारी से बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू - mp news

By

Published : Jun 13, 2023, 9:26 PM IST

इंदौर।जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक लोहा व्यापारी का पीछा कर रहे दो बदमाशों ने लूट का प्रयास किया है. घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जब व्यापारी अपने घर जा रहा था तो पीछे से एक्टिवा पर आए दो बदमाशों ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया है. जैसे ही बदमाशों ने व्यापारी को रिवाल्वर दिखाई व्यापारी उन पर झपट पड़ा और डर से दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, व्यापारी के पास बैग में 70 से 80 हजार रखे हुए थे. डीसीपी आरके सिंह ने कहा कि " थाना जूनी इंदौर में व्यापारी दुकान बंद कर वीर सावरकर नगर स्थित अपने घर की ओर जा रहा था, तो दो आरोपियों उसे नकली पिस्टल दिखाकर रोकने का प्रयास किया. उसमें वह सफल नहीं हो पाए और नकली पिस्टल छोड़कर भग गए थे. पुलिस ने लूट के प्रयास में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details