Indore Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने पैदल चल रहे शख्स का मोबाइल झपट्टा मार कर छीना, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - mp police fir on bikers
इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र में 2 बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति का मोबाइल छीना और फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत भंवरकुआं थाना में की. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस बाइक नंबर और आरोपियों के हुलिए के आधार पर विभिन्न जगहों पर तलाश करने में जुटी हुई. वहीं, पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले को लेकर DCP आरके सिंह ने कहा कि भवर कुआं थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी.