Indore Crime News: महिला के गले से चेन झपटकर भागे बाइक सवार बदमाश, पुलिस कर रही तलाश - गले में सोने की चेन लूट
इंदौर।बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, इसी कड़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के फूटी कोठी चौराहे पर एक महिला अपनी बेटी के साथ कुछ खरीदारी करने के लिए गई थी, उसी दौरान बाइक सवार बदमाश महिला के करीब आए और उसके गले में सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान महिला ने काफी संघर्ष भी किया, लेकिन वह चेन नहीं बचा पाई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, साथ ही बाइक सवार बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है.